कोरबा में सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद बवाल, रिसॉर्ट में मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज, देखें वीडियो…..

By Atul Yadav - Editor
3 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा शहर में आयोजित मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद हंगामा खड़ा हो गया। शहर के जश्न रिसॉर्ट में आयोजित इस इवेंट के बाद कुछ लोगों ने न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि सपना चौधरी की टीम के सदस्यों से मारपीट करने और धमकाने का भी आरोप सामने आया है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार कार्यक्रम के बाद जब सपना चौधरी अपने कमरे में विश्राम कर रही थीं, उसी दौरान कुछ लोगों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

इस घटना को लेकर सपना चौधरी की टीम और जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में चार युवक- अमित, अनिल, युगल और सुजल के खिलाफ नामजद आरोप लगाए गए हैं।

जानें क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि आरोपित युवकों ने सपना चौधरी की टीम पर कार्यक्रम के लिए ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए पहले गाली-गलौज की, फिर हाथापाई पर उतर आए। जब रिसॉर्ट प्रबंधन ने विरोध किया तो वहां तोड़फोड़ की गई, सीसीटीवी का डीवीआर जबरन ले जाया गया और 10,000 रुपए नकद भी लूट लिए गए। रिसॉर्ट मालिक ने इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 7 लाख रुपए के नुकसान की बात कही है।

ये रही विवाद की वजह

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का यह कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे का होना तय हुआ था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान मंच पर हुल्लड़बाजी की वजह से सिर्फ एक घंटे में ही खत्म हो गया

सपना चौधरी बार-बार दर्शकों से शांत रहने और अपनी सीटों पर बैठने की अपील करती रहीं। लोग स्टेज पर पैसे फेंकते रहे और स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करते रहे। अव्यवस्था के चलते उन्होंने सिर्फ तीन-चार गानों पर ही परफॉर्म किया और फिर मंच छोड़ दिया।

इससे नाराज होकर आयोजन समिति के सदस्यों ने सपना चौधरी की टीम से ज्यादा पैसे मांगने आरोप लगाते हुए रिसॉर्ट में उनकी टीम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस कार्यक्रम में कोरबा सहित आसपास के पड़ोसी जिले से भी दर्शक आए थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article