अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 2 बोट एवं 2 चैन माउंटेन मशीन जब्त

By Atul Yadav - Editor
1 Min Read

अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 2 बोट एवं 2 चैन माउंटेन मशीन जब्त

रायपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज:   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार रायपुर जिले में अवैध रेत खनन के विरुद्ध त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने आरंग विकासखंड के ग्राम गुदगुदा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत उत्खनन में प्रयुक्त 2 बोट एवं 2 चैन माउंटेन मशीन जब्त की है।

यह कार्रवाई आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा के नेतृत्व में की गई, जिसमें नायब तहसीलदार जी.एन. सिदार, राजस्व अमला तथा खनिज अधिकारी हेमंत क्षेरपा एवं उनकी टीम शामिल रही। कार्रवाई के दौरान मौके पर अवैध उत्खनन कार्य रोका गया और जब्त की गई सामग्रियों को सुरक्षित रखवाया गया है। 

Share This Article