ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर महिला का हंगामा, ऑटो चालक से विवाद के बाद उतारे कपड़े; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…..

2 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर दोपहर में एक महिला ने अचानक हंगामा कर दिया। ऑटो से उतरते ही उसने अपने कपड़े उतार दिए और आसपास मौजूद लोगों को गालियां देने लगी। इस दौरान उसका छोटा बच्चा भी वहीं मौजूद था जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गई।

जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। महिला अपने बच्चे के साथ ऑटो में यात्रा कर रही थी। सफर के दौरान किसी बात को लेकर उसका ऑटो चालक से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर महिला चौराहे पर उतर गई और अचानक कपड़े उतारकर सड़क पर घूमने लगी। राहगीरों ने बताया कि वह लगातार लोगों पर चिल्ला रही थी और गाली-गलौज कर रही थी।

महिला की पहचान और उसका ठिकाना अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है, जिसके बाद कई लोगों ने ऑटो चालक पर कार्रवाई की मांग उठाई है। जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि मामला किस ऑटो चालक से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही सही जानकारी सामने आएगी दोषी ऑटो चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि घटना से संबंधित कोई शिकायत थाने या चौकी में अब तक दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज कराता है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और अब पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Article