दंतैल ने ग्रामीणों पर किया हमला, एक की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे घर

दंतैल ने ग्रामीणों पर किया हमला, एक की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे घर

जशपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज:  जशपुर वनमंडल में फिर से हाथियों का आतंक जारी है। देर रात दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिससे ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि उसके दूसरे साथी ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।


जानकारी के अनुसार यह घटना पसिया गांव की है। बगीचा वन परिक्षेत्र के पसिया गांव में दो ग्रामीण देर रात शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. तभी दोनों पर हाथी ने अचानक से हमला कर दिया. इस दौरान हाथी के हमले से एक ग्रामीण खिलेश्वर नागवंशी की मौत हो गई. वहीं एक ग्रामीण ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
Latest