जिले में चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान जारी, जांच के दौरान कार से 6 लाख रुपये नकदी जब्त

जिले में चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान जारी, जांच के दौरान कार से 6 लाख रुपये नकदी जब्त

रायपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज:  लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध नकदी-वस्तुओं पर नकेल कसने रायपुर पुलिस की चेकिंग जारी है। इस दौरान मंदिर हसौद में एक कार से 6 लाख रुपए नकदी बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास थाना मंदिर हसौद पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चेक करने पर कार में नगदी रकम रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कार में सवार व्यक्ति से नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के कब्जे से नगदी रकम 6,00,000/- (छः लाख रूपये) थाना मंदिर हसौद में जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी में भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Latest