हाथियों के झुंड को देखकर भाग रही गर्भवती महिला की हुई मौत

जशपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज:  जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां हाथियो के झुंड को देख डरकर भाग रही एक महिला की मौत हो गई है । महिला गर्भवती बताई जा रही है और  उसका नाम जयंती बाई है।

  

यह पूरी घटना ओडीशा की सीमा से लगे सागजोर जंगल की है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे मृतिका जयंती बाई नदी नहाने गई थी । इसी बीच उसे 4 हाथियो का झुंड दिखा और हाथियो के झुंड को देखते ही माहिला चीखते चिल्लाते भागने लगी । भागने के दौरान वह ऐसा गिरी कि थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी ।

    

जिले के डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मृतिका ने देहांत से पहले घरवालों और वन कर्मचारियों की मौजूदगी में बयान दिया है। बयान में उसने बताया कि वह हाथी को देखकर डर गई और डरकर भागने के दौरान वह गिरने के चलते चोटिल हो गईं। उसे आनन फानन में फरसाबहार अस्प्ताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई ।

Related Articles

Back to top button
Latest