iPhone 16 के लॉन्च के बाद कंपनी ने बंद कर दिए ये iPhone मॉडल्स, जानें पूरी डिटेल्स…..

1iPhone 16 सीरीज को Apple ने लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया है. नई सीरीज के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने कुछ पुराने फोन्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. इस लिस्ट में प्रो और स्टैंडर्ड दोनों ही वेरिएंट्स शामिल हैं।

कंपनी हर साल नए फोन्स को लॉन्च करने के साथ ही कुछ पुराने मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर देती है. इस बार कंपनी ने iPhone 13, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को डिस्कंटीन्यू किया है. इसके साथ ही कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज को भी अपनी वेबसाइट से रिमूव कर दिया है।

बंद हुए ये iPhone मॉडल्स
कंपनी ने MagSafe वॉलेट के FineWoven वर्जन को रिमूव कर दिया है. ऐपल ने FineWoven केस को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है. इन एक्सेसरीज के अलावा Apple ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से तीन फोन्स- iPhone 13, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को हटा दिया है।

भले ही ये फोन्स ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन आप इन्हें ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. इन फोन्स की बिक्री आखिरी स्टॉक के बचे रहने तक जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
Latest