इस जिले में भालुओं का आतंक जारी, 24 घंटे के अंदर हुए हमलों में 2 लोगों की गई जान
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भालूओं ने आंतक जारी है। यहां 24 घंटे में भालू के हमले से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लोग घायल हो गए। ये सभी मामले मरवाही रेंज के अलग-अलग गांवों के हैं।
जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम बेलझिरिया में बिहान लाल केवट की 13 वर्षीय बच्ची विद्या केवट अपने घर से खेत की ओर बकरी चराने गई थी। इस दौरान शुक्रवार शाम को बच्ची का सामना भालू से हो गया। भालू ने उसपर हमला करते हुए चेहरे और पीठ को बुरी तरह से नोंच दिया। इस हमले से बच्ची मौके पर मौत हो गई।
दूसरी घटना में शनिवार सुबह बेलझिरिया निवासी चरणसिंह खेरवार (उम्र – 50 साल), रामकुमार (उम्र 30 साल) और सुक्कुल प्रसाद (उम्र – 32 साल) मशरुम बीनने के लिए रतनजोत प्लॉट में गए थे, तभी भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान भालू ने तीनों को बुरी तरह से नोच डाला। बताया जा रहा है कि शरीर पर गहरी चोट है। हमले में सुक्कूल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को 108 की मदद से मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।