अवैध डीजल खपाने से पहले कुसमुंडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में डीजल से भरा टैंकर जब्त

1 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले में हो रहे अवैध डीजल चोरी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच रात्रि गश्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि टेंकर क्रमांक (सीजी 14 एमपी 7478) में अवैध डीजल लेकर बल्गी मोड़ तरफ से आ रही है कि सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम एक्टिव होकर बल्गी मोड़ जाकर उस वाहन टेंकर क्रमांक सीजी 14 एमपी 7478 को रोका गया जहां चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। टेंकर को चेक करने पर लगभग 800 लीटर डीजल भरा होना पाया। आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएसएस कायम कर जांच विवेचना में लेकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रुपक शर्मा, प्रधान आरक्षक 327 झाडू राम साहू, आरक्षक 507 अमर दिवाकर, आरक्षक 249 कैलाश कंवर व सैनिक 145 मिथलेश कुमार की भूमिका रही।

Share This Article