ITI पास युवाओं के लिए इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स….

2 Min Read

आईटीआई पास युवाओं के लिए नेवी में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना की ओर से नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रॉसेस 28 नवंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 1 जनवरी 2025 तक निर्धारित पते पर आवेदन की हार्ड कॉपी भेज कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। 

ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर करना होगा आवेदन
हार्ड कॉपी भेजने से पहले उम्मीदवारों को खुद को ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी सभी आवश्यक दस्तावेज तय पते पर भेज दें।

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 फरवरी 2025 को होगी। वहीं, रिजल्ट 4 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों के ट्रेनिंग की शुरुआत 2 मई 2025 को होगी।

जानें क्या है क्वालिफिकेशन-
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो।। बिना मार्कशीट और आईटीआई सर्टिफिकेट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

जानें क्या होनी चाहिए उम्र सीमा-
मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेनरशिप (एमएसडीई) के मुताबिक, ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवार की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। साथ ही उम्मदवार का जन्म 2 मई 2011 के बाद न हुआ हो।

जानें कितनी मिलेगी स्टाइपेंड-
जिस उम्मीदवार के पास एक वर्षीय आईटीआई पास सर्टिफिकेट होगा उसे हर माह 7,700 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
जिन उम्मीदवारों के पास 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार को हर माह में 8,050 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

Share This Article