एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में हुआ बदलाव 

1 Min Read

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में हुआ बदलाव 

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही:   जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों-डोंगरिया, लाटा एवं नेवसा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है। आवेदन करने की तिथि में संशोधन किया गया है। अब अंतिम तिथि 10 दिसम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर (रात्रि 11.59 बजे) तक किया गया है। ऑनलाइन भरे गए फार्म में त्रुटि सुधार की तिथि 01 जनवरी से 08 जनवरी 2025 (रात्रि 11.59 बजे) तक निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा 16 फरवरी 2025 रविवार को होगा। विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म संबंधित विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा एवं नेवसा में संपर्क कर निर्धारित तिथि में निःशुल्क भरा जा सकता है। प्रवेश हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति 2025-26 का अवलोकन तथा ऑनलाइन पंजीयन वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/
पर किया जा सकता है।

Share This Article