पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बीजापुर में निकाली गई अंतिम यात्रा, बड़ी संख्या में पत्रकार हुए शामिल, हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर:  पत्रकार मुकेश चन्द्राकार की अंतिम यात्रा निकाली गई है पूरे शहर के अलावा विधायक विक्रम मंडावी सहित प्रदेश के हजारों पत्रकार शव यात्रा में शामिल हुए हैं। वहीं मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में बीजापुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर भी शामिल है।

पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के बाद फरार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया, और उसे बीजापुर लाया गया है। पुलिस द्वारा इस हत्याकांड में अन्य आरोपियों के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुई थी। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी और हत्या में शामिल सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। 


Related Articles

Back to top button
Latest