ब्रेकिंग न्यूज:  छत्तीसगढ़ में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, 2 दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दबे, कई मजदूरों की मौत की खबर

ब्रेकिंग न्यूज: छत्तीसगढ़ में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, 2 दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दबे, कई मजदूरों की मौत की खबर

मुंगेली/सीजी एनएन 24 न्यूज:  छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार शाम निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में अचानक चिमनी गिर गई जिसकी चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। वहीँ आधा दर्जन मजदूरों के मौत की खबर है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा सरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। निर्माणाधीन कुसुम प्लांट मनियारी नदी के पास बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे इलाके में स्थित है। प्लांट में लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री है। गुरुवार को फैक्ट्री निर्माण का कार्य चल रहा था। कई मजदुर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। तभी अचानक फैक्ट्री की चिमनी गिर गई जिसकी चपेट में काम कर रहे दर्जनों मजदुर आ गए। घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है ।

मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें की जा रही है। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। राहत कार्यों के लिए भारी पुलिस बल और आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात किया गया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


Related Articles

Back to top button
Latest