इंडियन ऑयल में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा के होगा सिलेक्शन, जल्द करें आवेदन…

इंडियन ऑयल में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा के होगा सिलेक्शन, जल्द करें आवेदन…

इंडियन ऑयल रिक्रूटमेंट 2025:   इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। उम्मीदवार इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल ने मार्केटिंग डिवीजन के तहत पूर्वी क्षेत्र के लिए तकनीशियन, ग्रेजुएट और ट्रेड अपरेंटिस (तकनीकी एवं गैर-तकनीकी) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है।

इंडियन ऑयल भर्ती 2025 के तहत कुल 382 पदों पर बहाली की जाने वाली है। अगर आप भी यहां काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 14 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से भी पढ़ सकते हैं।

इंडियन ऑयल में कौन कर सकता है आवेदन
इंडियन ऑयल के इस भर्ती के माध्यम से जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

जानें क्या होनी चाहिए आयु सीमा

इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए.आरक्षित श्रेणियांSC/ST उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा- 29 वर्षOBC-NCL उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा- 27 वर्षPWD उम्मीदवारों के लिए आयु में 10 वर्ष की छूट (SC/ST के लिए 15 वर्ष और OBC-NCL के लिए 13 वर्ष) दी गई है।

जानें कैसे होगा चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन NAPS/NATS पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के बाद किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। इस भर्ती में लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा और योग्य उम्मीदवारों का चयन सीधे पंजीकरण के आधार पर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Latest