फागुन में चढ़ेगा बाबा श्याम की भक्ति का रंग…दीपका में भव्य संकीर्तन, तैयारी शुरु

दीपका/सीजी एनएन 24 न्यूज: फाल्गुन का महीना, श्याम बाबा की भक्ति और होली का रंग… जब ये तीनों एक साथ मिलते हैं, तो नज़ारा दिव्य हो जाता है। दीपका के संस्कृतिक भवन में 25 फरवरी को “कराने वाले श्याम, बुलाने वाले श्याम” समिति द्वारा आयोजित “फाल्गुन के रंग श्याम के संग” का आगाज एक भव्य संकीर्तन के साथ होगा, जिसमें श्रद्धालु भक्ति और उल्लास की अनूठी दुनिया में कदम रखेंगे। भजन संध्या के मौके पर आमंत्रित कलाकार सजीव शर्मा , अमोल-शुभम, विकास कपूर, अमित अग्रवाल, ऋतुराज अग्रवाल, अभिषेक गर्ग और निर्मल म्यूजिकल ग्रुप एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे और बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुति देंगे जहां दीपका का माहौल भक्तिरस में डूब जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में “श्री श्याम परिवार दीपका” का सराहनीय योगदान दिखाई दे रहा है और कार्यक्रम को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है।

Related Articles

Back to top button
Latest