सिस्टा का क्षेत्रीय अधिवेशन हुआ संपन्न….गेवरा क्षेत्र के बनाए गए नए पदाधिकारी

दीपका/सीजी एनएन 24 न्यूज: एस.ई.सी.एल. गेवरा के क्षेत्रीय कार्यालय आजाद चौक दीपका कॉलोनी में 18/03/25 को गेवरा क्षेत्र के सिस्टा परिवार गेवरा क्षेत्र का क्षेत्रीय अधिवेशन पूर्व महासचिव सिस्टा गेवरा क्षेत्र श्री अमरलाल बंजारे जी और पूर्व अध्यक्ष गेवरा क्षेत्र श्री लालसाय मिरी जी के अध्यक्षता में कुशल संचालन से संपन्न हुआ,  जिसमें मुख्य अतिथि श्री आर. पी. खांडे जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कंपनी महासचिव SECL कंपनी सिस्टा ),  विशिष्ठ अतिथि श्री अलग राम सिदार जी (कंपनी अध्यक्ष सिस्टा), श्री के. पी. पाटले जी (महासचिव सिस्टा कुसमुंडा क्षेत्र),  श्री विजय कुमार मिरी जी (महासचिव सिस्टा कोरबा क्षेत्र ), श्री डेनि चेलक (अध्यक्ष सिस्टा कुसमुंडा क्षेत्र ), श्री संतोष शाह जी (अध्यक्ष सिस्टा दीपिका क्षेत्र), श्री पुरुषोत्तम दिवाकर जी (महासचिव सिस्टा दीपिका क्षेत्र) की गरिमामयी उपस्थिति में गेवरा क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारी का निर्विरोध चुनाव किया गया जिसमें गेवरा क्षेत्र के अध्यक्ष श्री के. के. सिंह जी, क्षेत्रीय महासचिव श्री बृजलाल निराला जी, कोषाध्यक्ष श्री ईतवारी राम गढ़वाल जी और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में श्री सहदेव प्रसाद जाटवर जी को निर्विरोध चुना गया इस अवसर पर गेवरा क्षेत्र के सिस्टा परिवार से बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी लोग उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से नेताम जी, सेतराम, नंदकिशोर, कृष्ण देव कुमार, भुवनेश्वर दिव्या, सत्यनारायण, लोकनाथ, पी. पी. सोनवानी, राजेंद्र लहरे, प्रमोद, रामेश्वर सिंह, सी बी सिंह, संतोष कुमार, दिलीप नेताम, एवं सिस्टा SECL गेवरा क्षेत्र एवं परियोजना के SC/ST के सम्माननीय अधिकारी और कर्मचारी गढ़ बहुतायत  संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Latest