कोरबा: क्लास में बेंच के नीचे कुंडली मारकर बैठा था 8 फीट का विशालकाय अजगर, फुंकार सुनकर छात्राओं में मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो…..

2 Min Read

 

 

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा जिले में लगातार दो अलग-अलग स्थानों पर सांप निकलने की घटनाओं ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। एक ओर आत्मानंद पब्लिक स्कूल की कक्षा में 8 फीट लंबा अजगर निकल आया, वहीं दूसरी ओर एक घर के तबेले में ज़हरीला कोबरा पाया गया।

स्कूल में मचा हड़कंप
शनिवार सुबह आत्मानंद पब्लिक स्कूल में गणित की कक्षा के दौरान अचानक एक छात्रा के बेंच के नीचे से 8 फीट लंबा अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गई। अजगर की फुंकार सुनकर शिक्षक और छात्र तुरंत बाहर निकल आए।
सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्नेक कैचर उमेश यादव व उनकी टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ा। सौभाग्य से कोई हानि नहीं हुई और छात्रों को राहत मिली।

तबेले में निकला कोबरा
इससे पहले शुक्रवार रात बालको नगर के जामबहार क्षेत्र में एक घर के तबेले से लगभग 5 फीट लंबा भारतीय कोबरा (स्पेक्टेकल्ड कोबरा) निकला। घर के मालिक सुनील उरांव ने बर्तनों के पास सांप को देखा और तुरंत सर्प मित्र टीम को सूचना दी। सर्प मित्र सोमैया पांडेय व उमेश यादव की टीम ने मौके पर पहुंचकर आक्रामक कोबरा को सुरक्षित पकड़ा। टीम के अनुसार यह कोबरा अत्यंत विषैला होता है और इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है। सांप को पकड़ने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

 


 

Share This Article