वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर बने संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया आदेश

1 Min Read


कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने वाली संभागीय अधिमान्यता समिति का गठन कर दिया गया है। 10 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को जारी आदेश के तहत बिलासपुर संभाग के लिए गठित समिति में कोरबा जिले से वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है।

राज्य शासन ने पत्रकारों के कल्याण और अधिमान्यता प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने हेतु छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति और संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन किया है। इसका प्रकाशन राजपत्र में भी कर दिया गया है।

संभागीय समिति के सदस्य के रूप में राठौर अब उस समिति का हिस्सा होंगे, जिसकी अनुशंसा पर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान की जाती है। यह अधिमान्यता वर्ष में आयोजित बैठकों के आधार पर दी जाती है, जिनका समन्वय राज्य सरकार का जनसंपर्क विभाग करता है।

पत्रकार साथियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है कि अधिमान्यता संबंधी किसी भी जानकारी या मार्गदर्शन हेतु वे श्री कृष्ण कुमार राठौर से संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article