होली के जश्न के बीच खूनी वारदात, चाकू गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
रायपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज: रायपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यंहा होली के जश्न के बीच भाठागांव इलाके में युवक की चाकु से गोदकर हत्या कर दी गई है। युवक की लाश सोनकर बाड़ी में पड़ी हुई मिली। युवक के शरीर पर 12 से अधिक वार के निशान मिले हैं। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भाठागाव बीएसयूपी कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर की लाश सोनकर बाड़ी भाठागांव इलाके में पड़ी मिली। जिसके बाद वंहा के निवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।