
पुलिस ने ट्रैक्टर से पकड़ा 10 लाख का गांजा, तस्कर ने ऐसे छिपाकर रखा था माल
बालोद/सीजी एनएन 24 न्यूज: जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाखों रुपयों का गांजा जब्त किया है। आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे गुप्त चेंबर में गांजा छुपा रखा था। ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। यह पूरा मामला पूरूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोहतरा में एक ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए का 103 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया। दरअसल, आरोपियों ने ट्राली के नीचे गुप्त चैंबर में गांजा छुपाकर रखा था। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर सहित गांजा जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।