कोटवार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, खोजी डॉग बाघा की गिरफ्त में ऐसे आया आरोपी

कोटवार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, खोजी डॉग बाघा की गिरफ्त में ऐसे आया आरोपी 

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: 31 अगस्त को प्रार्थी संतोषदास पिता रामदास उम्र 35 वर्ष साकिन लैंगी थाना पसान जिला कोरबा निवासी ने थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन कराया कि 30 अगस्त के 08.00 बजे इसके पिताजी रामदास अपने पुराने घर लैंगी गए हुए थे कि वापस आते समय बड़का टोला रोड बरगद पेड़ पास तालाब के बगल लैंगी पास बीच रोड में मोटरसाइकिल सहित गिरे पड़े थे सांसे चल रही थी तब प्रार्थी गाड़ी लेने गया तब तक रामदास की मृत्यु हो गई थी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर थाना पसान में मर्ग क्रमांक 76/24 धारा 194 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को गंभीरता को लेकर थाना प्रभारी पसान निरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजय सोनवानी द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ साथ डॉग स्क्वॉड एवं क्राइम फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल के आसपास का पुलिस टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं डॉग मास्टर और उनके डॉग बाघा ने भी घटनास्थल पर मिले साक्ष्य को सूंघकर संदेही का पता किया।

प्रार्थी व गवाहो के बयान में रामकुमार काशीपुरी पिता अमृतलाल काशीपुरी उम्र 37 वर्ष साकिन मोहनपुर थाना पसान जिला कोरबा निवासी के उपर संदेह जाहिर करने पर संदेही की तलाश की शुरु की गई। जो अपने स्थायी निवास कुडकई में घूमते मिला जिसे हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर हत्या जुर्म स्वीकार किया।लोहे के चाकू को घटनास्थल के पास तालाब मेड़ पास से बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 103(1) बीएनएस का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-

01. रामकुमार काशीपुरी पिता अमृतलाल काशीपुरी उम्र 37 वर्ष साकिन मोहनपुर थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.)।

Related Articles

Back to top button
Latest