महिला की फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां एक 40 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना सीएसईबी कॉलोनी पथरीपारा की है। जहां आवास क्रमांक NF- 25 में महिला की लाश लटकती हुई मिली है। मृतका कमलाबाई का पति तांतीराम आबकारी विभाग का गार्ड है और बालको रोड स्थित शराब दुकान में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी रात को खाना खा कर सो गए। वही जब शनिवार की सुबह पति की नींद खुली तो उसने देखा कि पत्नी ने फांसी लगा ली है। पति ने आसपास के लोगों जानकारी दी। जिसके बाद आसपास के लोगों भी भीड़ जमा हो गई। घटना सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बारे में पति व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
