फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, फैली सनसनी

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में एक युवक ने अपनी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया इसका अभी पता नहीं चल सकता है घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। मृतक की पहचान जंगलु बरेठ के रूप में हुई है जो कि व्यवसायी था। क्षेत्र के शिव मंदिर चौक स्थित एक होटल में युवक की फांसी से लटकती लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया गया। जंगलु ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसका अभी पता नहीं चल सका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Latest