
तेज रफ्तार ट्रक का कहर: बाइक में सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
जगदलपुर/सीजी एनएन 24 न्यूज: रायपुर-ओडिशा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक चालक को फरार होने से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बाइक पर एक युवक, महिला और एक मासूम बच्चा सवार थे। रायपुर-ओडिशा रोड से शहर की तरफ मुड़ने के लिए आमागुड़ा चौक के पास युवक ने बाइक को रोका। इस दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, यह टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में सड़क पर बिखर गया। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घायल बच्चे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।