
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। जहां रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। व्यक्ति के सिर पर चोट की निशान मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की उम्र करीबन 50 वर्ष बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर सिर पर गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।