राइस मिल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, दो मजदूरों की हुई मौत, मचा हड़कंप

By Atul Yadav - Editor
1 Min Read

राइस मिल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, दो मजदूरों की हुई मौत, मचा हड़कंप

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले में शाम के समय अचानक हुई तेज आंधी और बारिश आफत बन गई, जिससे कटघोरा में बड़ा हादसा हो गया। यहां लखनपुर बरभाटा में न्यू वैष्णवी राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

इस घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। घायल मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं दोनों मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई।

Share This Article