जिले के इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इलाके में दहशत का माहौल

जिले के इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इलाके में दहशत का माहौल


सारंगढ़/सीजी एनएन 24 न्यूज:  जिले के ग्राम बोइरडीह स्थित शासकीय स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शिक्षकों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि कुछ अज्ञात बदमाश ने स्कूल के खिड़की में घुसकर ब्लैकबोर्ड में यह धमकी लिखी हैं। ब्लैकबोर्ड में आरोपियों ने आने वाले 15 अगस्त तक इस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

वहीं इस बाद की जानकारी मिलते ही इस स्कूल के प्रधान पाठक ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। प्रधान पाठक के शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस आरोपियों ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वहीं इस बाद की जानकारी मिलते ही इस स्कूल के प्रधान पाठक ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।

सूत्रों के मुताबिक इन आरोपियों ने 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस मामले की शिकायत के बाद बरमकेला पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। हालांकि इस आरोपियों के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है, कि कहीं ये शरारत है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है।

Related Articles

Back to top button
Latest