नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह के आरोपी गिरफ्तार

नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह के आरोपी गिरफ्तार

 

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा पुलिस द्वारा जिले में नशा के अवैध सेवन व कारोबार पर लगातार अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत कटघोरा थाना के द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2024 को 4320 नशीली दवा कुल कीमत 46 हज़ार के साथ चकचकवा पहाड़ बायपास कटघोरा से आरोपी गोपाल यादव उर्फ मलिंगा को गिरफ़्तार किया था। जिससे पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा किस किस को नशीली दवा बेचा जाता है।

उसके बताए अनुसार कटघोरा पुलिस द्वारा सूचना तस्दीक करने पर 8 अन्य अवैध नशे में लिप्त आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। जिसमें सुनील कुमार यादव, निवासी कुसमुंडा, संगीत कुमार पटेल, निवासी चाकाबुड़ा, भीम जनवार, निवासी छुरी, रमेश यादव, निवासी बांकीमोंगरा, विक्रांत बंजारे, निवासी कटघोरा, मनमोहन दास महंत, निवासी घुंचापुर कटघोरा, उमेश श्रीवास, निवासी, पुरानी बस्ती कटघोरा, सुनील सोनी, दीपका। इस सभी आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:-

1. सुनील कुमार यादव, निवासी कुसमुंडा
2. संगीत कुमार पटेल, निवासी चाकाबुड़ा
3. भीम जनवार, निवासी छुरी
4. रमेश यादव, निवासी बांकीमोंगरा
5. विक्रांत बंजारे, निवासी कटघोरा
6. मनमोहन दास महंत, निवासी घुंचापुर कटघोरा
7. उमेश श्रीवास, निवासी, पुरानी बस्ती कटघोरा
8. सुनील सोनी, दीपका

Related Articles

Back to top button
Latest