जिला बदर की कार्यवाही के बाद भी कर रहा था यह अवैध कारोबार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा 

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले में दीपावली पर्व व अगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, कबाड़ व निगरानी गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी बीच कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि मोतीसागर पारा निवासी विजय सारथी जो थाना कोतवाली कोरबा का निगरानी गुण्डा बदमाश है। विजय के खिलाफ थाना कोतवाली व जिला के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज है। आरोपी को जिला दण्डाधिकारी कोरबा के द्वारा पूर्व में अप्रैल 2024 में जिला बदर की कार्यवाही की गई थी, जिला कोरबा तथा सरहदी जिला बिलासपुर, जांजगीर, सक्ति, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले क्षेत्र से 1 वर्ष की अवधि के लिये बाहर चले जाने और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति के इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नही करने के संबंध में आदेश किया गया था।

जिस पर आरोपी द्वारा आदेश का उल्लंघन कर लुक छिप कर रह रहा है और आरोपी विजय सारथी अपने कब्जे में अधिक मात्रा में प्रतिबंधित दवाई टेबलेट रखकर एवं घर के बाहर रेत के बोरी में छिपाकर बिक्री कर रहा है, कि सूचना पर कोतवाली थाना व सायबर सेल की संयुक्त टीम तत्काल टीम बनाकर रवाना किया गया जो घटनास्थल मोतीसागर पारा पहुंचकर घेराबंदी किये जो आरोपी विजय सारथी मौके पर अपने घर के सामने मौजूद मिला। तलाशी लेने पर पॉकिट में नशीली प्रतिबंधित टेबलेट Alprazolam Tablets IP 0-5 mg का 510 नग कीमती लगभग 1224 रू. बरामद हुई जिसे जप्त किया गया। आरोपी को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर पृथक-पृथक नारकोटिक एक्ट व जिला बदर के तहत कार्यवाही करते हुये दोनो अपराधों में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

गिरफ्तार आरोपीः-1. विजय सारथी पिता कृपाराम सारथी उम्र 31 साल साकिन मोतीसागर पारा कोरबा, थाना कोतवाली जिला कोरबा ।

1. विजय सारथी पिता कृपाराम सारथी उम्र 31 साल साकिन मोतीसागर पारा कोरबा, थाना कोतवाली जिला कोरबा।

Related Articles

Back to top button
Latest