धन उपार्जन केंद्र में लगी भीषण आग, बारदाना, मोटरसाइकिल सहित कई कीमती सामान जलकर खाक

धन उपार्जन केंद्र में लगी भीषण आग, बारदाना, मोटरसाइकिल सहित कई कीमती सामान जलकर खाक

सारंगढ़/सीजी एनएन 24 न्यूज:   सारंगढ़ जिले में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां बोहराबहाल धान उपार्जन केन्द्र के कार्यालय में भीषण आग लग गई, जिससे कार्यालय जलकर खाक हो गया। बोहराबहाल में झोपड़ी बनाकर कार्यालय का संचालन किया जा रहा था जहां रविवार रात 1 बजे आग लगने से करीब 10 हजार बारदाना, कंप्यूटर सेट, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मोटरसाइकिल समेत अन्य कई कीमती सामान जलकर राख हो गए। आज किन कारणों से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धान उपार्जन केंद्रों में महज दिखावे के लिए तैयारियां की जाती हैं, जबकि सामान्य दुर्घटनाओं से निपटने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button
Latest