
साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी दबोचे गए
बालोद/सीजी एनएन 24 न्यूज: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सायबर ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। 10 राज्यों में ठगी करने वाले 9 आरोपियों को बालोद, रायपुर और गरियाबंद से गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी सायबर ठगी के लिए इस्तेमाल होने वाले म्यूल अकाउंट को खोलने और उसे बेचने का काम करते थे। बालोद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग के निर्देशन और एसपी एस. आर. भगत के मार्गदर्शन में बालोद पुलिस और सायबर सेल ने यह संयुक्त कार्रवाई की है। आरोपियों से 3.19 लाख रुपए जब्त किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बालोद पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा के खाताधारकों की जांच की। इस दौरान पता चला कि इन अकाउंट में देश के अलग-अलग राज्यों से साइबर ठगी के कुल 3,19,145 रुपये जमा किए गए थे।
10 म्यूल अकाउंट में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए खाते का इस्तेमाल करना और ठगी की रकम होना पाया गया। वहीं दूसरे राज्यों में इन खातों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज भी किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि कई खातों में एक से अधिक बार ठगी के पैसे जमा होने की पुष्टि हुई। आरोपियों द्वारा यह स्वीकार किया गया कि वे जानबूझकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहे थे।
पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2),317(4),318(4),61(2),(ए), 111 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। इन सभी से पूछताछ की गई। पुलिस अब अन्य म्यूल खाताधारकों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी-
1.उमेश कुमार निषाद (ग्राम हीरापुर, बालोद)
2.अभिषेक चौरे (ग्राम तरौद, बालोद)
3.जितेन्द्र कुमार (ग्राम हर्राठेमा, बालोद)
4.खिलेन्द्र रायपुरिया (जवाहरपारा, बालोद)
खाता उपलब्ध कराने वाले संवर्धक/ब्रोकर-
5.नारायण सोलवंशी उर्फ बबलू (संजय नगर, बालोद)
6.उत्कर्ष गुप्ता (इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर)
7.करण यादव (नवापारा, राजिम)
8.हिमांशु ईसरानी (नवापारा, राजिम)
9.अजमल रजा उर्फ बाबर (रायपुर रोड, राजिम)