दीपका नगर पालिका चुनाव में सोशल मीडिया रील्स निभा रहा अहम भूमिका….विशाल शुक्ला बने सोशल मीडिया स्टार

दीपका- आज के दौर में सोशल मीडिया हैंडल चुनाव प्रचार का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है. निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जारी है. प्रत्याशी प्रचार वाहन के लाउडस्पीकर से अपने-अपने वादे सुना रहे हैं. दीपका नगर पालिका चुनाव में भी ऐसा ही कुछ मंजर दिखने को मिला है जहाँ दीपका टाइम्स नामक इंस्टाग्राम अकाउंट में भाजपा के नेतागढ़ अनेक प्रकार के वीडियो बनवाकर पैड प्रमोशन के रूप मे अकाउंट से वीडियो पोस्ट करवा रहें है जहां उनको हज़ारों के व्यू के साथ प्रतिक्रिया भी मिल रही है,  लेकिन ताजूब की बात यह है कि वहीं दीपका नगर पालिका क्षेत्र में विशाल शुक्ला काँग्रेस के एक ऐसे नामवर नेता हैं जिनको विख्यात होने के लिए कोई सोशल मीडिया का सहारा नहीं लेना पड़ता लेकिन कार्यकर्ताओं के जिद ने पिछली रात दीपका टाइम्स नामक सोशल मीडिया अकाउंट से विशाल शुक्ला के प्राचार का वीडियो डलवाया, जिसमें एक ही रात मे पब्लिक के 1 लाख 10 हज़ार व्यू के साथ प्रतिक्रिया प्राप्त हुए जिसको देख भाजपा नेताओं के होश उड़ गये, आपको बता दें कि दीपका नगर पालिका क्षेत्र में 22 हज़ार मतदाता है लेकिन विशाल शुक्ला के प्राचार को पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश देख रहा है

Related Articles

Back to top button
Latest