
दीपका/सीजी एनएन 24 न्यूज: दीपका नगर पालिका में एक ऐसा भी चर्चित वार्ड है जहाँ पार्षद के चार-चार प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार धीरेन्द्र तिवारी उर्फ निशु की इस जीत को ऐतिहासिक जीत माना जा रहा है. यह जीत न केवल वार्ड की जनता की बदलती सोच को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि विकास और समाधान केंद्रित एजेंडा आज के समय में कितनी अहमियत रखता है. वार्ड क्रमांक 17 की जनता को उम्मीद है कि धीरेन्द्र तिवारी अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारकर वार्ड का समुचित विकास करेंगे और इसे दीपका के अग्रणी वार्ड में शामिल करेंगे. इस वार्ड में कुल 653 मत पड़े. वहीं कांग्रेस और बीजेपी का सूफड़ा साफ करते हुए धीरेन्द्र तिवारी ने 238 वोट अपने नाम दर्ज किया वही 213 वोट अभिषेक चरण (कॉंग्रेस) को, 175 वोट नंदकिशोर यादव(बीजेपी) को मिले और बसपा से अनुराग तिवारी को मात्र 27 वोट मिले, इस तरह वार्ड नंबर 17 (बंकिमचंद्र चटर्जी वार्ड) में धीरेन्द्र तिवारी उर्फ निशु ने 25 वोटों से एतिहासिक जीत दर्ज की और वार्ड की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया।
निशु के काव्य:- मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर…
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर