डीजल टैंक में वेल्डिंग के दौरान हुए विस्फोट में वेल्डर की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

2 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा जिले में सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर स्थित आरकेटीसी कंपनी में काम करने वेल्डर दिनेश बरेठ (31वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। 12 मई को ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक फटने से वह गंभीर रूप से झुलस गया था।उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। गंभीर हालत को देखत हुए उसे बिलासपुर और फिर भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया।

जांजगीर चांपा के रहने वाले दिनेश काशी नगर कोरबा में रहकर कंपनी में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी दीपिका, 9 साल की बेटी खुशी और 6 साल का बेटा कुशल हैं। दिनेश की मौत की खबर सुनते ही तुलसी नगर और काशी नगर के लोग कंपनी दफ्तर पहुंच गए। परिजनों ने कंपनी प्रबंधन से वार्ता की। परिजनों ने दोनों बच्चों के लिए 15-15 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट की मांग की है। लेकिन केवल आश्वासन मिला। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मृतक की बहन ने बताया कि दिनेश अपनी बूढ़ी मां और दो बच्चों का एकमात्र सहारा था। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Share This Article