मानिकपुर SECL खदान में हुए मारपीट के मामले में फरार 8 आरोपी गिरफ्तार 

4 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  मानिकपुर SECL खदान में हुए मारपीट के मामले में फरार 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले 4 आरोपी को जेल भेजा गया था। आरोपियों के खिलाफ धारा- 333, 191(2), 191(3), 296, 351(2), 115(2), 117(2) 324(4), 308(4), 241 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है।

प्रार्थी एलेश पी आनंद ने मानिकपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई उसने बताया कि वह केसीसी के अंतर्गत अकांउट विभाग मे कार्य करता है। वह 17 मई को अपने डयूटी मे कार्य कर रहा था की शांम करीब 05.30 के आसपास सुरेश पटेल, समेश पटेल, उदय पटेल एवं अन्य लोग कार्यालय मानिकपुर माईस में आफिस आये और अपने साथ मे एक आवेदन रखे थे, उसी आवेदन की बात को लेकर सुरेश पटेल, समेश पटेल, उदय पटेल एवं उसके अन्य साथीयों के द्वारा जबरन कार्यालय में घुस कर लोहे का रॉड, डंडा को रखकर चकधर मोहंती, दीपक डे को मां बहन का गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने का धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये है जिससे चक्रधर मोहंती एवं दीपक डे को काफी चोंट आई है। जिनको इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धारा 296, 351(2), 115(2), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू की।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस टीम के द्वारा दौरान घटनास्थल व सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। मामले में अतिरिक्त धारा 191(2), 191(3), 308(4), 333, 241, 117(2) बीएनएसएस जोड़ी गई। मामले में आरोपी आलोक कुमार पटेल, विजय कुमार यादव, उदय कुमार पटेल एवं सुरेश पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया एवं फुटेज के आधार पर अन्य फरार आरोपियों लव कुमार पटेल, राजकुमार पटेल, सुशील कुमार पटेल, अजय कुमार पटेल, संजय कुमार सारथी, जितेन कुमार पटेल, धनीराम यादव, सरजू कुमार जांगड़ाकी पहचान कर मानिकपुर पुलिस ने उन्हें भी तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया एवं घटना में संलिप्तता पाने पर 8 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजो।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. लव कुमार पटेल पिता दिलीप कुमार उम्र 26 वर्ष सा० भिलाई खुर्द कमांक 02 थाना उरगा जिला कोरबा
  2. राज कुमार पटेल पिता स्व० रामायण सिंह उम्र 32 वर्ष सा० भिलाई खुर्द कमांक 02 थाना उरगा जिला कोरबा
  3. सुशील कुमार पटेल पिता जान सिंह पटेल उम्र 30 वर्ष सा० भिलाई खुर्द कमांक 02 थाना उरगा जिला कोरबा
  4. अजय कुमार पटेल पिता रिशपाल पटेल उम्र 30 वर्ष सा० भिलाई खुर्द कमांक 02 थाना उरगा जिला कोरबा
  5. संजय कुमार सारथी पिता छबिलाल उम्र 32 वर्ष सा० मोतीसागर पारा हनुमान मंदिर थाना कोतवाली जिला कोरबा
  6. जितेन्द्र कुमार पटेल पिता मधुप पटेल उम्र 32 वर्ष सा० भिलाई खुर्द कमांक 02 थाना उरगा जिला कोरबा
  7. धनीराम यादव पिता साधुराम यादव उम्र 55 वर्ष सा० सुभाष ब्लाक पोस्ट ऑफिस के सामने चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा
  8. सरजू कुमार जांगड़े पिता शिवलाल जांगड़े उम्र-30 वर्ष सा० चारपारा थाना मालखरौदा जिला सक्ती हा०मु० मुड़ापार कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा
Share This Article