कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले में एक मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछले 5 सालों से वह रायपुर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा कुछ दिन पहले रायपुर से लौटी थी और काफी डिप्रेशन में थी। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

यह पूरा मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। मृतका की पहचान छाया गौतम उम्र (22वर्ष) के रूप में हुई है। छाया लगभग 15 दिन पहले रायपुर से कोरबा आई थी। कला मंदिर क्षेत्र में M 55 माइनस क्वार्टर में उसकी लाश मिली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं थे। रायपुर से लौटने के बाद से वह मानसिक तनाव में थी।
छाया के पिता एसईसीएल कर्मी है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त में ड्यूटी पर गए हुए थे, मां भी बाहर गई थी। छाया के पिता ने बताया कि बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार थी और डॉक्टर बनना इसका एक सपना था। रायपुर से लौटने के बाद छाया ने अपने पिता शशि भूषण गौतम को बताया था कि पढ़ाई के दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिता ने उसका कोरबा के एक निजी अस्पताल में इलाज भी शुरू करवाया था।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। शव को पीएम के लिए भेजा गया। छाया के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। वहीं जांच के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज और छाया की सहेलियों से पूछताछ की जाएगी।