कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले के एसईसीएल हेलीपैड स्थित हनुमान मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया एक नाग सांप फन फैलाए बैठा दिखा। घटना रात करीब 9 बजे की है। पुजारी मंदिर बंद करने की तैयारी कर रहे थे। सांप मंदिर के मेन गेट पर फन फैलाए बैठा था। इसी दौरान उन्होंने नाग सांप को देखा। तुरंत स्नेक कैचर टीम को सूचना दी गई। स्नेक कैचर्स उमेश यादव और अतुल सोनी ने मौके पर पहुंचे और 5 फीट लंबे जहरीले नाग सांप का सफल रेस्क्यू किया जिसके
रेस्क्यू के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। स्नेक कैचर उमेश यादव ने बताया कि यह नाग सांप काफी जहरीला होता है। अगर किसी को सांप दिखे तो घबराएं नहीं। तुरंत इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दें।