पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

2 Min Read

पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

रायगढ़/सीजी एनएन 24 न्यूज:   जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर हुए विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया। बताया जा रहा है कि पति सुबह पत्नी से नाश्ता बनाने को कहकर घर से बाहर गया था। जब वह कुछ समय बाद लौटकर आया तो नाश्ता तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर महिला ने खुदकुशी जैसा गंभीर कदम उठा लिया। उसने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां कोतरा रोड के अटल विहार काॅलोनी में सतीश साहू (35) पत्नी ममता साहू (30 साल) और उनका ढाई साल का बच्चा रहता था। पति ने बताया कि वह सुबह नाश्ता बनाने बोलकर घर से बाहर निकला था, वापस आया तो नाश्ता नहीं बना था, इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह दूसरे कमरे में चला गया था, कुछ देर बाद वह पत्नी के कमरे में गया तो पत्नी सिलिंग पंखे पर लटकती मिली। उसने तुरंत फंदे को काटकर ममता साहू को नीचे उतारा, शरीर में कोई हलचल नहीं होने से इसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ममता को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पति का बयान ले लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article