लापता मां-बेटी की तालाब में तैरती मिली लाश, मचा हड़कंप
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के महुली गिनवा पारा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित मजीठा बांध में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के शव तैरते हुए मिले। मृतकों की पहचान अंकिता पंडो और उनकी बेटी खुशबू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। दोनों शुक्रवार रात तक घर पर मौजूद थीं लेकिन शनिवार सुबह से लापता थीं। परिवार द्वारा तलाश किए जाने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो थाने में सूचना दी गई। रविवार सुबह जब पति मजीठा बांध के पास पहुंचा तो उसने तालाब में दोनों के शव तैरते हुए देखे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही त्रिकुंडा थाना पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में कोई पारिवारिक विवाद सामने नहीं आया है। मामला संदिग्ध माना जा रहा है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।
