कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा में रविवार की रात हुए सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले इन्वेस्टिगेशन करने बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ.संजीव शुक्ला कोरबा पहुंचे हैं। आईजी सराफा कारोबारी के घर पहुंचे हैं और घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।
बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ.संजीव शुक्ला मीडिया ने से चर्चा की है। उन्होंने कहा है कि हत्या के मामले में पूरे घटना क्रम की जानकारी ली गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।