अवैध धान परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी, हरदीबाजार में दो वाहनों से 160 बोरा अवैध धान जब्त

1 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा जिले में अवैध धान परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। हाल ही में हरदीबाजार थाना के ग्राम बोईदा में तहसीलदार ने छापेमारी कर मेटाडोर और पिकअप में परिवहन करते हुए 160 बोरे अवैध धान जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए धान से भरी हुई मेटाडोर क्रमांक CG 12 AS 6440 और पिकअप गाड़ी को जप्त कर हरदीबाजार थाना में सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में पटवारी गीता पोर्ते मौजूद थीं। 

Share This Article