पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लंबी कतार, देखें वीडियो…..

 

जांजगीर-चांपा/सीजी एनएन 24 न्यूज: जिले के जनपद पंचायत अकलतरा के बनाहिल गांव में लंबे समय चल रही पानी की समस्या को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बुधवार को पामगढ़, बिलासपुर, अकलतरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को इससे अवगत कराते हुए पत्राचार सौंपा, लेकिन अब तक विभाग की लापरवाही से यहां जल संकट का समाधान नहीं हो पाया है। चक्का जाम की वजह से सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं अब तक जिला प्रशासन के कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

 जनपद पंचायत अकलतरा के बनाहिल गांव में लंबे समय चल रही पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया है। विभाग की लापरवाही से यहां जल संकट का समाधान नहीं हो पाया है। इस समस्या को लेकर बीते कुछ माह पहले गांव की महिलाओं ने प्रशासन से अपनी समस्या बताकर हल कराने की मांग की थी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अधिकारियों की लापरवाही से समस्या का हल आज दिन तक नहीं हो पाया है जिसके कारण महिलाओं को आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने पामगढ़, बिलासपुर, अकलतरा मुख्य सड़क मार्ग पर सुबह से ही चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीण महिलाएं प्रदर्शन के लिए अपने साथ खाली पानी के बर्तन लेकर आईं। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई है।

देखें वीडियो –

https://www.instagram.com/reel/DFHnI6QordV/?igsh=MXMzZjJ6M3ZseHl0aQ==

 

 

Related Articles

Back to top button
Latest