कैंप परिसर में टहल रहे CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप

कैंप परिसर में टहल रहे CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप

बस्तर/सीजी एनएन 24 न्यूज:   छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक CRPF जवान ए.परमा शिवम (50 वर्ष) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जवान कोलेंग में स्थित 80 वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पोस्टेड था। रात में डिनर के बाद कैंप में टहल रहा था। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द उठा। आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक CRPF जवान तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के शिवाकाशी का थाना क्षेत्र का रहने वाला था। कुछ समय पहले ही बस्तर जिले के कोलेंग में पोस्टेड हुआ था। कैंप मेस में खाना खाने के बाद फोन में परिवार वालों से बात करते टहल रहा था। इसी बीच इसके सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद CRPF कैंप में ही स्थित मेडिकल में दवा लेने के लिए गया।
जहां अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया। जिसके बाद वहां मौजूद जवानों ने इसकी जानकारी CRPF अधिकारियों को दी। जिसके बाद जवान को सीधे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद अब जवान के शव को उनके गृहग्राम तमिलनाडु भेज दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उसकी जान गई है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button
Latest