उरगा थाना के नए प्रभारी बने युवराज तिवारी, देखें लिस्ट…
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादलों का दौर चल रहा है। जिलों में भी अब एक-एक कर ट्रांसफर लिस्ट आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दो पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। जिसमें उरगा और दीपका थाना के प्रभारी के नाम शामिल हैं।उरगा थाना में पदस्थ प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू को दीपका थाना का प्रभार सौंपा गया है। दीपका थाना में पदस्थ निरीक्षक युवराज तिवारी को उरगा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तबादला आदेश जारी कर दिया है।