एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में HMS यूनियन को लगा बड़ा झटका


कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में HMS ट्रेड यूनियन बड़ा झटका लगा है, संघ के केंद्रीय सचिव समेत 38 पदाधिकारियों ने एक साथ HMS एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पाण्डेय को संघ के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है।
गौरतलब ये होगी कि आखिर किन कारणों से एक साथ इतने पदाधिकारियों ने HMS से इस्तीफ़ा दिया।

Related Articles

Back to top button
Latest