
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से निर्वाचित हुए कमलेश कुर्रे ने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आशीर्वाद के साथ निकाला आभार रैली। जिसमें सैकड़ो लोग हुए शामिल और ग्राम पंचायत धतुरा के प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल देकर किया गया, जिसमे चैतराम केवट (भूतपूर्व सरपंच), समाजसेवक इंद्रावण सिंह पोर्ते, समाजसेवक रवि राठौर, नरेश कौशिक, महेश्वर पोर्ते, सेवक राम एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
