
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला सहित युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राताखार चौक के पास की है। जहां तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक का चक्का महिला के पैर के उपर से गुजरा गया। घटना के बाद आसपास के राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन से राताखार चौक से गेरवा घाट नहर पुल तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम हटाने के प्रयास में जुट गई। वहीं दुर्घटनाकारित ट्रेलर को जप्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।