नेशनल हाईवे-130 पर बड़ा हादसा, टक्कर के बाद बाइक और ट्रक में लगी भीषण आग

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:   कोरबा जिले में बीती रात एनएच-130 अंबिकापुर-कटघोरा मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।  हादसे में बाइक सवार दोनों युवक का गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं हादसे के बाद ट्रक और बाइक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन जल का खाक हो गए।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। एनएच-130 अंबिकापुर-कटघोरा मुख्य मार्ग पर केंदई आश्रम के पास यह हादसा हुआ। बुधवार की देर रात ट्रक क्रमांक (यूपी 67 टी 9908) का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोरगा की तरफ से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दो लोग सड़क किनारे खेत में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। बाइक में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई जिससे ट्रक में भी आग लग गई और देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धूकर जल गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज जारी है। बाइक सवार दोनों युवक ग्राम लेपरा के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button
Latest