डीएमएफ से जिले के विद्यालयों में 568 शिक्षक दे रहे हैं सेवा

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिशा निर्देशन में कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास के माध्यम से 568 शिक्षकों को मानदेय के आधार पर अतिथि शिक्षक के रूप में रखा गया है। जिसमें हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 118 लेक्चरर, माध्यमिक शाला में 107 शिक्षकों और प्राथमिक शाला में 343 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की गई। जिसमें 41 पीवीटीजी शिक्षक भी शामिल है। कुल 568 शिक्षकों की नियुक्ति जिले में की गई है।

सभी शिक्षकों को मानदेय के आधार पर रखा गया है और डीएमएफ से उन्हें प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। जिसमें हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अध्ययन कराने वाले शिक्षकों को 14 हजार प्रतिमाह, माध्यमिक शाला के शिक्षकों को 12 हजार और प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षकों को प्रतिमाह 10 हजार रूपए मानदेय के रूप में दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button
Latest