
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले में मादक पदार्थों, अवैध शराब सहित अन्य गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना दर्री, दीपका, सीएसईबी, कोतवाली, कुसमुंडा एवं बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत कुल 12 मामलों में कार्यवाही करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस अभियान के दौरान कुल 59 लीटर अवैध शराब तथा 430 ग्राम गांजा जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में चंदन चौहान, दीपक रोहिदास, राधे पांडे एवं पदम दास वैष्णव शामिल हैं, शेष सभी अन्य महिला आरोपी हैं। इन सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।